करंट से युवक की मौत, छह आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने जंगली सुअर मारने के लिए खेत में बिजली का नंगा जीआई तार बिछाया था, जिसमें करंट प्रवाहित था। उसी में फंसकर जयपाल की मौके पर ही मौत हो गई

बलरामपुर-रामानुजगंज।थाना त्रिकुंडा के अंतर्गत चौकी डिंडो क्षेत्र के ग्राम विरेन्द्रनगर मिठी महुआपारा में बिजली के करंट से युवक की मौत के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने जंगली सुअर मारने के लिए खेत में बिजली का नंगा जीआई तार बिछाया था, जिसमें करंट प्रवाहित था। उसी में फंसकर जयपाल की मौके पर ही मौत हो गईघटना 09 अक्टूबर 2025 की रात की है, जब जयपाल पण्डो अपने दोस्त शिवप्रसाद पण्डो के घर और दुकान की ओर गया था, लेकिन रातभर घर नहीं लौटा। अगली सुबह शिवप्रसाद ने फोन पर बताया कि जयपाल की मौत खेत में करंट लगने से हो गई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने जंगली सुअर मारने के लिए खेत में बिजली का नंगा जीआई तार बिछाया था, जिसमें करंट प्रवाहित था। उसी में फंसकर जयपाल की मौके पर ही मौत हो गई।प्रार्थी विकम पण्डो की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 47/2025 धारा 194 बीएनएसएस एवं अपराध क्रमांक 62/2025 धारा 105, 3(5) बीएनएस, विद्युत अधिनियम की धारा 135(क) के तहत अपराध दर्ज किया।एसपी बलरामपुर के मार्गदर्शन में, एएसपी एवं एसडीओपी रामानुजगंज के निर्देशन पर चौकी प्रभारी नवल किशोर दुबे ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों —रामधनी पण्डो, देवनरायण पण्डो, धनंजय पण्डो, अमीरचंद पण्डो, संदीप पण्डो, शिवप्रसाद पण्डो और जयकांत पण्डो — को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि जंगली जानवरों को मारने के लिए बिजली का प्रयोग करना कानूनन अपराध है, ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Live Cricket Info