
बलरामपुर। जिले में युवाओं और आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 27 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर में संचालित होगा।
कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा किया जा रहा है।
18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को सुनहरा अवसर
शिविर खासतौर पर उन युवाओं के लिए उपयोगी होगा जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूरी की है और अपने लिए लर्निंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं। इसके साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा।
लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु अभ्यर्थियों को 10वीं की अंकसूची और आधार कार्ड की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी। साथ ही, शासन द्वारा निर्धारित शुल्क भी जमा करना अनिवार्य है।
यातायात और परिवहन विभाग का मानना है कि इस तरह के शिविरों से युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
Live Cricket Info