दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना कुसमी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
यौन शोषण करना खैर नही

बलरामपुर:-बलरामपुर जिले कुसमी पुलिस की कार्यवाही दुस्कर्म् करने वाला आरोपी को भेजा गया जेल थाना कुसमी में उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 23/10/2025 के सुबह करीब 4:00 बजे प्रार्थीया सौंच कर वापस घर आ रही थी तब विनय पिता मुंशी उरांव ग्राम नीलकंठपुर थाना कुसमी जिला बलरामपुर ने इसे पड़कर खींचकर अपने घर ले जाकर एक दिन व रात भर रखकर जबरन कई बार गलत काम बलात्कार किया और बोला तुम्हारा पति घर से बाहर काम करने गया है तुम इस बात को किसी को नहीं बताना कह कर छोड़ दिया। इसके पश्चात दिनांक 25/10/25 से दिनांक 26/10/25 तक अर्रा डोंगरी जंगल में भी दो दिन संबंध बनाते रहा। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना कुसमी में उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपी विनय पिता मुंशी उरांव ग्राम नीलकंठपुर थाना कुसमी जिला बलरामपुर को दबिश देकर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उपरोक्त जुर्म कारीत करना स्वीकार करने पर आज दिनांक 6.11.2025 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी विनय पिता मुंशी उरांव, ग्राम नीलकंठपुर, थाना कुसमी, जिला बलरामपुर रामानुजगंज
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया/पीड़िता ने दिनांक 05/11/2025 को थाना कुसमी में उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 23/10/2025 के सुबह करीब 4:00 बजे प्रार्थीया सौंच कर वापस घर आ रही थी तब विनय पिता मुंशी उरांव ग्राम नीलकंठपुर थाना कुसमी जिला बलरामपुर ने इसे पड़कर खींचकर अपने घर ले जाकर एक दिन व रात भर रखकर जबरन कई बार गलत काम बलात्कार किया और बोला तुम्हारा पति घर से बाहर काम करने गया है तुम इस बात को किसी को नहीं बताना कह कर छोड़ दिया। इसके पश्चात दिनांक 25/10/25 से दिनांक 26/10/25 तक अर्रा डोंगरी जंगल में भी दो दिन संबंध बनाते रहा। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना कुसमी में उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपी विनय पिता मुंशी उरांव ग्राम नीलकंठपुर थाना कुसमी जिला बलरामपुर को दबिश देकर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उपरोक्त जुर्म कारीत करना स्वीकार करने पर आज दिनांक 6.11.2025 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Live Cricket Info





