बेहतर उत्पादन फसल प्रदर्शनी का आयोजन

बलरामपुर:- राजपुर सिलफीली में पायनियर
कंपनी ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया । जहां पर पायनियर के नए हाईब्रिड 27P37 और दूसरे धान का 5 बाई 5 मीटर में कटाई किया गया जिसमें पायनियर 27P37 दूसरे धान के तुलना में 3.5 क्वींटल प्रति एकड़ ज्यादा पैदावार दिया किसानों ने पायनियर 27P37 की बालियों की लंबाई और गुच्छेदार बाली और ठोस दाने देखा। और बड़ी संख्या में किसानों के खेत में जाकर दोनों फसलों के देखा और माना कि डंके के चोट पायनियर 27P37जैसा कोई नहीं। किसानों को फसल प्रबंधन का विस्तृत जानकारी देते हुए पायनियर कंपनी के प्रतिनिधि सत्य प्रकाश ने किसानों को अच्छी पैदावार देने के लिए पायोनियर की वैरायटी की हाईब्रिड 27P37 धान लगाने की सलाह दी।और ज्यादा पैदावार वाले किसानों को सम्मानित भी किया गया। संगोष्ठी में उपस्थिति सभी किसानों के आने वाले खरीफ मौसम में पायनियर 27P37 धान लगाने का वादा किया।
Live Cricket Info

