मासूम बच्चे पर शिक्षक का क्रूर अत्याचार — आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
कक्षा 2 के छात्र की आंख-मुँह से बहा खून, पिता की शिकायत पर शिक्षक उदय यादव पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

बलरामपुर-रामानुजगंज।थाना त्रिकुंडा क्षेत्र के एक शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मासूम बच्चे के साथ निर्ममता पूर्वक मारपीट करने वाले शिक्षक उदय कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। आरोपी के खिलाफ बीछीवार्ता एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 सहित कई गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला?पीड़ित पिता धनंजय यादव ने थाना त्रिकुंडा में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।शिकायत के अनुसार, उसका 7 वर्षीय बेटा भागीरथ यादव कक्षा 2 में पढ़ता है।
28 नवंबर 2025 को स्कूल से आने पर बच्चे की आंख व चेहरे पर खून देखा गया।पूछने पर बच्चे ने बताया कि शिक्षक उदय यादव द्वारा पढ़ाई न बता पाने पर गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ और डंडे से बेरहमी से पिटाई की गई।घटना से बच्चा मानसिक रूप से भी डरा हुआ पाया गया।
पुलिस की कार्रवाई पिता की शिकायत पर थाना त्रिकुंडा में अपराध क्रमांक 72/2025 दर्ज किया गया।धाराएँ — IPC 296, 115(2), किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75, 82।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक की तलाश कर उसे हिरासत में लिया।सबूत मिलने पर आरोपी उदय यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
Live Cricket Info





