गौवंशीय पशुओं की तस्करी का फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार,थाना सिटी कोतवाली की बड़ी कार्रवाई
फरार चल रहा मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में सेमरसोत जंगल में दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से खुला तस्करी का राज गौवंशीय पशुओं की क्रूरतापूर्वक तस्करी—एक और गिरफ़्तारी बतौली क्षेत्र से खरीदकर झारखंड ले जाता था मवेशी घटना में शामिल 6 आरोपी पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल मुख्य आरोपी पर कई मामलों में पूर्व से जारी थे स्थायी वारंट पुलिस टीम की रणनीति और घेराबंदी से मिली सफलता न्यायालय में पेश कर लिया जाएगा न्यायिक रिमांड

बलरामपुर @थाना सिटी कोतवाली बलरामपुर पुलिस ने गौवंशीय पशुओं की तस्करी के गंभीर मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी मोहम्मद रोजुद्दीन अंसारी उर्फ रोज मोहम्मद (45 वर्ष) निवासी ग्राम मानपुर, थाना रंका, जिला गढ़वा (झारखंड) को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर पूर्व से कई मामलों में स्थायी वारंट भी जारी थे।17 जुलाई 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि सेमरसोत जंगल के नेशनल हाईवे पर मवेशियों से भरी पिकअप JH07 M 8499 दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई है और चालक मौके से भाग गया है।वाहन में 6 भैंसों को क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरा गया था, जिनमें से 1 भैंस की मौके पर ही मौत हो गई थी।इस अपराध पर थाना बलरामपुर में केस नंबर 101/2025, धारा4, 6, 10 पशु परिरक्षण अधिनियम11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम
के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।अब तक 06 आरोपी गिरफ्तार जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही इस मामले में शामिल 6 आरोपियों को जेल भेज दिया था। मुख्य आरोपी रोजुद्दीन अंसारी लगातार फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार लगी हुई थी।मुख्य आरोपी कैसे चढ़ा हत्थे?
लगातार निगरानी और पतासाजी के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी बतौली (जिला सरगुजा) क्षेत्र में फिर से गौवंशीय पशुओं की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रहा है।इसके बाद 08 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।रोजुद्दीन पर आरोप है कि वह बतौली क्षेत्र से गौवंश खरीदकर उन्हें क्रूरता पूर्वक पिकअप में भरकर झारखंड के बूचड़खानों तक पहुंचाता था। आरोपी थाना बलरामपुर के एक अन्य पशु तस्करी मामले में भी फरार चल रहा था।
पूछताछ और आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को आज 09 दिसंबर 2025 को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बलरामपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाएगा।पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
निरीक्षक भापेन्द्र साहू,उपनिरीक्षक किरणेश्वर प्रताप सिंह,प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा,प्रधान आरक्षक शैलेंद्र तिवारी,आरक्षक सूरज मरावी,आरक्षक हरिशंकर यादव,आरक्षक महेंद्र गुप्ता,आरक्षक कवींद्र राय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Live Cricket Info





