
बलरामपुर |सामरीपाट क्षेत्र के सेंगदाग इलाके में संचालित बालाजी मार्बल एंड टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड की बॉक्साइट खदान में गंभीर अनियमितताओं और श्रमिक शोषण के आरोप सामने आए हैं। खदान में कार्यरत मजदूरों ने श्रम कानूनों के खुले उल्लंघन का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
मजदूरों का कहना है कि खदान का संचालन पिछले लगभग एक वर्ष से किया जा रहा है, लेकिन अब तक न तो श्रमिकों और सुपरवाइजरों का नाम नियमानुसार ए-फॉर्म में दर्ज किया गया है और न ही सुरक्षा किट उपलब्ध कराई गई है। सेफ्टी जूते, हेलमेट और कार्य ड्रेस के अभाव में मजदूरों से जोखिम भरा काम कराया जा रहा है, जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है।
स्वास्थ्य और सुरक्षा से खिलवाड़
श्रमिकों ने आरोप लगाया कि खदान क्षेत्र में धूल नियंत्रण के लिए टैंकर से पानी का छिड़काव नहीं किया जाता, जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद खदान प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे मजदूरों में गहरा आक्रोश है।
काम ठप, प्रशासन को चेतावनी
लगातार अनदेखी से नाराज मजदूरों ने करीब एक सप्ताह तक खदान का कार्य बंद रखा। सोमवार को सुपरवाइजर राहुल गुप्ता के नेतृत्व में लगभग 70 से 80 श्रमिक कलेक्टर कार्यालय बलरामपुर पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
श्रमिकों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनों के भीतर अवैध खनन और मजदूर शोषण के मामलों में सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे खदान का काम पूरी तरह बंद कर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Live Cricket Info





