
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। फर्जी अंकसूची लगाकर नियुक्ति पाने के मामले में कलेक्टर के निर्देश पर थाना शंकरगढ़ में चार महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
ग्राम जारगीम निवासी गायत्री पति हेमंत कुमार ने भर्ती प्रक्रिया में धांधली की शिकायत कलेक्टर से की थी। शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी और एसडीओ राजस्व शंकरगढ़ की देखरेख में तीन सदस्यीय जांच दल बनाया गया। जांच में कई आंगनबाड़ी केंद्रों के आवेदनों की गहन जांच की गई।
मिली फर्जी अंकसूचियां
जांच में पाया गया है की अस्माना (ग्राम जारगीम)रीजवाना (ग्राम महुआडीह)प्रियंका यादव (ग्राम कोठली) सुशीला सिंह (ग्राम बेलकोना)ने अजीजी पब्लिक स्कूल, भगवतपुर/कुसमी से जारी बताई गई फर्जी 8वीं कक्षा की अंकसूचियां जमा की थीं। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर उनकी नियुक्ति भी की गई थी।
20 अगस्त 2025 को जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया कि यह मामला संगठित आपराधिक षड्यंत्र और कूटरचित दस्तावेजों के उपयोग का है। पुलिस कार्रवाई के बाद भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा करने वालों में हड़कंप मच गया है।
Live Cricket Info