गरियाबंद:- गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के डोहेल गांव में आज मंगलवार को अचानक मौषम मे बदलाव आने से दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।
दोपहर के समय गाँव की महिलाएं अपने घर के बाहर बरगद के पेड़ के नीचे बैठी हुई थीं।
अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और देखते ही देखते दो महिलाओं की मौत हो गई।
हादसे में डीलेश्वरी दुर्गा (43 वर्ष) और सूरजों बाई (60 वर्ष) की मौके पर ही जान चली गई।
ग्रामीण आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग लेकर पहुंचे, जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने दोनों महिलाओ को मृत घोषित कर दिया।
गाँव वालों के मुताबिक उसी पेड़ के नीचे बैठी एक गर्भवती महिला और एक छोटे बच्चे समेत तीन लोग इस भीषण हादसे में चमत्कारिक रूप से बच गए।
घटना के बाद पूरे डोहेल गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस हादसे मे एक ही परिवार के दो सदस्य मृत हो गये है और जो घ्याल है वह भी इसी परिवार के सदस्य है।
Live Cricket Info