
बलरामपुर। जिले जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुआटांड के वार्ड क्रमांक 8, मोहल्ला लोहरपारा के लोग गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां लगे नल से साफ पानी की जगह लाल और जंग भरा पानी निकल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी के साथ जंग के टुकड़े भी गिरते हैं, जिसकी वजह से अब लोग यह पानी पीना छोड़ चुके हैं और दूर-दराज से पानी लाकर अपना गुजारा कर रहे हैं।
पुराने पाइपलाइन से निकल रहा जंग और लाल पानी
गांव के लोगों ने बताया कि नलों में लगी पाइपलाइन बहुत पुरानी हो चुकी है। जंग खाए पाइप से गुजरते हुए पानी पूरी तरह दूषित हो जाता है। पानी का रंग लाल हो जाता है और उसमें बदबू तक आती है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि इस गंदे पानी से कभी भी गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं।
जल जीवन मिशन योजना बनी मजाक
ग्रामीणों का कहा है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन भी यहां पर केवल दिखावा बनकर रह गई है। गांव में केवल स्टैंड पाइप लगाए गए हैं लेकिन पाइपलाइन बिछाने और कनेक्शन का काम अधूरा छोड़ दिया गया है। लोगों कह रहे है कि जिस योजना से उन्हें शुद्ध पानी की उम्मीद थी, वही योजना अब हाथी के सफेद दांत साबित हो रही है।
ग्रामीणों में बीमारी का डर, प्रशासन से गुहार
लोहरपारा के लोग जिम्मेदार विभाग से जल्द से जल्द पाइप बदलने और समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या से निजात नहीं हुई तो उन्हें मजबूरी में दूषित पानी पीना पड़ेगा और यह स्थिति बड़े स्वास्थ्य संकट में बदल सकती है।
Live Cricket Info