बलरामपुर: ग्राम पंचायत जमुआटाड में हुई ग्राम सभा, विकास कार्यों की समीक्षा और बाल विवाह रोकने की ली शपथ
पंचायत विकास कार्यों की समीक्षा और भविष्य की योजना

बलरामपुर। जनपद पंचायत क्षेत्र बलरामपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुआटाड में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई और उपस्थित जनों ने अपनी समस्याएं भी रखीं।
ग्राम सभा में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, पंच, सरपंच और ग्रामीणों ने मिलकर बाल विवाह रोकने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि गांव में किसी भी नाबालिग विवाह की सूचना मिलते ही प्रशासन को जानकारी दी जाएगी ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे।
सभा में सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की गति तेज की जाएगी, वहीं आने वाले समय में नई योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाएगा, ताकि ग्राम का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
🔸 मुख्य बिंदु:
शासन की योजनाओं की दी गई जानकारी
ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं
बाल विवाह रोकथाम के लिए ली गई सामूहिक शपथ
पंचायत विकास कार्यों की समीक्षा और भविष्य की योजना
Live Cricket Info