दिनदहाड़े पेट्रोल स्टेशन पर गर्लफ्रेंड की हत्या, “लादेन” जोगेंद्र की खूनी कहानी
जोगेंद्र का आपराधिक अतीत – “लादेन” की डरावनी पहचान

अंबिकापुर। दशहरे की सुबह अंबिकापुर शहर खून से लाल हो गया। चोपड़ापारा रिंग रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाली युवती की उसके ही प्रेमी ने दिनदहाड़े चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया।
मृतका की पहचान भारती टोप्पो (27 वर्ष), निवासी ग्राम मगाजी शाहपुर (थाना चांदो, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज) के रूप में हुई है। पिछले पांच महीने से वह अंबिकापुर के श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप में कार्यरत थी। पुलिस ने आरोपी जोगेंद्र पैंकरा (32 वर्ष), निवासी ग्राम भुलसीकला को मौके पर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कैसे हुआ खून से सना यह खौफनाक खेल?
गुरुवार सुबह करीब 11:45 बजे भारती टोप्पो अपनी ड्यूटी पर पेट्रोल पंप में मौजूद थी। तभी उसका प्रेमी जोगेंद्र बिना नंबर की बाइक से वहां पहुंचा। उसके हाथ में एयर पिस्टल और एक धारदार चाकू था।
जोगेंद्र ने युवती को फोन लगाया, लेकिन भारती ने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद उसने उसे पास बुलाने की कोशिश की। जब युवती ने अनदेखा किया, तो आरोपी ने अचानक चाकू से वार कर दिया।
पहले हाथ पर वार झेलकर भी भारती ने जान बचाने की कोशिश की और भागते हुए रिंग रोड पर आ गई। लेकिन जोगेंद्र ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और 20–25 बार चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।
आक्रोशित लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा हत्यारा
दिनदहाड़े सड़क पर हो रहे इस खौफनाक दृश्य को देखकर स्थानीय लोग सहम उठे। मौके पर मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
मर्डर की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर लोग दहशत में हैं।
कौन था आरोपी जोगेंद्र?
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी जोगेंद्र पैंकरा आदतन अपराधी है।
वह बलरामपुर जिले में “लादेन” नाम से कुख्यात था।
उस पर पहले भी हत्या का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वह तीन साल जेल में रह चुका है।
गवाहों और सबूतों के अभाव में बरी हुआ, लेकिन अपराध की राह नहीं छोड़ी।
एक दुकान से 40 हजार रुपए की चोरी और मारपीट के मामले में भी आरोपी फरार चल रहा था।
हत्या से पहले आरोपी शहर के एक लॉज में रह रहा था। बताया जा रहा है कि मृतका ने उससे बातचीत बंद कर दी थी, जिससे वह गुस्से में था। दो दिन पहले भी पेट्रोल पंप पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। हत्या की वारदात वाले दिन वह शराब के नशे में एयर गन और चाकू लेकर पहुंचा था।
पुलिस ने कहा – आदतन अपराधी, अब सख्त कार्रवाई
अंबिकापुर पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। युवती की हत्या की वारदात ने उसकी हैवानियत को उजागर कर दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूरे शहर में दहशत और गुस्सा इस नृशंस हत्या ने पूरे अंबिकापुर शहर को झकझोर दिया है। दिनदहाड़े सड़क पर महिला को 20–25 वार कर मार डालना लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। लोग इसे दिल दहला देने वाला मर्डर बता रहे हैं।
यह वारदात सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि समाज के लिए चेतावनी है कि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर सख्त निगरानी और कार्रवाई जरूरी है, वरना ऐसे “लादेन” किसी भी वक्त निर्दोषों की जान ले सकते हैं।
Live Cricket Info