आम जनता और पुलिस के बीच अब सीधा संवाद — सरगुजा आईजी दीपक कुमार झा ने लॉन्च किया डिजिटल QR स्कैनर कोड
📱 अब एक स्कैन से जनता और पुलिस के बीच संवाद होगा सीधा — पारदर्शी और डिजिटल सरगुजा की ओर एक नया कदम।

सरगुजा। बलरामपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक कुमार झा ने आम नागरिकों को पुलिसिंग व्यवस्था से सीधे जोड़ने के उद्देश्य से एक डिजिटल क्यूआर स्कैनर कोड लॉन्च किया है। इस पहल से अब जनता अपने क्षेत्र के थाना-चौकी के कार्यों, पुलिस व्यवहार और सेवा गुणवत्ता पर सीधे अपना फीडबैक और सुझाव साझा कर सकेगी।
आईजी दीपक कुमार झा ने यह अभिनव पहल पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर (सरगुजा भवन) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल सहित जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
तकनीक से जनता के करीब पुलिस
आईजी श्री झा ने बताया कि आधुनिक समय में अधिकतर नागरिक स्मार्टफोन और डिजिटल तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में यह QR स्कैनर कोड आम जनता को तेजी से सहायता, सुगम संवाद, और सीधा फीडबैक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा।
जनता अपने मोबाइल से QR कोड स्कैन कर अपने क्षेत्र से संबंधित शिकायतें या सुझाव सीधे साझा कर सकेगी। इन सुझावों और प्रतिक्रियाओं की मॉनिटरिंग स्वयं आईजी सरगुजा रेंज के मार्गदर्शन में की जाएगी।
पुलिसिंग में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी
इस डिजिटल माध्यम से पुलिस और नागरिकों के बीच विश्वास का रिश्ता और मजबूत होगा। आईजी झा के अनुसार, यह पहल पुलिसिंग में जवाबदेही बढ़ाने, व्यवहार सुधारने, और जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
क्यूआर स्कैनर कोड को जिला मुख्यालय, पुलिस कार्यालयों, थाना-चौकियों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा ताकि नागरिक कहीं से भी आसानी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा सकें।
उपस्थित अधिकारीगण
कार्यक्रम में
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों,
नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल,
तथा सरगुजा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी शामिल रहे।
📱 अब एक स्कैन से जनता और पुलिस के बीच संवाद होगा सीधा — पारदर्शी और डिजिटल सरगुजा की ओर एक नया कदम।
Live Cricket Info