नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी प्रधान पाठक गिरफ्तार भेजा गया जेल
एसडीओपी वाड्रफनगर को सौंपी गई जांच, घटना के बाद आरोपी हुआ था फरार, मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार

बलरामपुर। चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर क्षेत्र निवासी प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ स्कूल के प्रधान पाठक ने स्कूल के ऑफिस में अकेले बुलाकर गलत नीयत से छेड़छाड़ की।
रिपोर्ट के आधार पर चौकी वाड्रफनगर में अपराध क्रमांक 180/2025 धारा 74, 75(i) बीएनएस, 8 और 10 पाक्सो एक्ट तथा 3(1)(ब)(i) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामला अत्याचार अधिनियम से संबंधित होने के कारण इसकी जांच एसडीओपी वाड्रफनगर श्री राम अवतार ध्रुव को सौंपी गई।
विवेचना के दौरान आरोपी घटना के बाद गांव से फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तैनात किए गए थे। दिनांक 14 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को उसके घर के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक प्रदीप भारद्वाज, आरक्षक सुरेन्द्र उईके, अभिषेक पटेल, अनुज जायसवाल एवं अरविन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Live Cricket Info