एसपी के आदेश पर त्वरित कार्रवाई, बच्चों को लटकाकर ले जा रहे वाहन पर कड़ी कार्यवाही
मैजिक में बच्चों को लटकाकर ले जाना पड़ा भारी, लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू

बलरामपुर। सोशल मीडिया में सामने आए एक वीडियो के आधार पर बलरामपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मालवाहक “मैजिक छोटा हाथी” वाहन से सवारी व बच्चों को पीछे लटकाकर ले जाने के मामले में वाहन स्वामी के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाया है।
जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर 2025 को वायरल वीडियो में थाना रामचंद्रपुर क्षेत्र में एक मालवाहक वाहन में लोगों को लटकाकर परिवहन करते देखा गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर ने तत्काल थाना प्रभारी रामचंद्रपुर को निर्देश जारी किए। एसपी के निर्देश मिलते ही थाना पुलिस ने बिना देर किए वाहन को चिह्नांकित कर कार्रवाई प्रारंभ की।
पुलिस ने बताया कि UP 64 AT 6428 नंबर के मैजिक वाहन के स्वामी जवाहिर रजक निवासी ग्राम धवनी, थाना सनवाल के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 (A-1C) के तहत ₹5000 का चालान काटा गया है तथा चालक के लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह सार्वजनिक सुरक्षा से खिलवाड़ करते पकड़े जाने पर और भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इधर एसपी वैभव बैंकर ने आम नागरिकों से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग जीवन सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। जिले में 1 अक्टूबर 2025 से “नो हेलमेट–नो पेट्रोल” अभियान भी लागू है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
एसपी ने कहा कि पुलिस आम जनजागरण के लिए निरंतर प्रयासरत है, लेकिन अभियान तभी सफल होगा जब नागरिक इसमें सहयोग देंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता के संयुक्त सहयोग से बलरामपुर जिले में सड़क हादसों में कमी लाकर सुरक्षित यातायात प्रणाली स्थापित की जा सकेगी।
Live Cricket Info