एक वर्ष से फरार नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार!
🔹 थाना प्रभारी कोतवाली बलरामपुर की टीम की तत्परता से यह बड़ी कार्रवाई संभव हो पाई है। 🔹 पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देशन में फरार अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी है।

बलरामपुर। थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नाबालिग के साथ यौन शोषण के मामले में करीब एक साल से फरार चल रहे आरोपी बबलू यादव पिता स्व. बऊआ यादव, निवासी ग्राम जामडीह थाना बलरामपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024 में आरोपी बबलू यादव ने थाना बलरामपुर क्षेत्र की एक नाबालिग पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में थाना बलरामपुर में आपराधिक प्रकरण क्रमांक 140/2025 धारा 351(3), 64(2/M) BNS एवं 4, 6 POCSO एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस द्वारा लगातार तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था, जिसके बाद उसके खिलाफ फरारी में अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।अंततः, दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने आरोपी को ग्राम घोड़ासोत थाना चांदो से गिरफ्तार किया। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर जिला जेल भेजा गया है।
Live Cricket Info





