बलरामपुर में पहली बार मंच पर पत्रकारों का हुआ सम्मान, रजत जयंती राज्योत्सव बना यादगार..

बलरामपुर @ रजत जयंती राज्योत्सव के समापन अवसर पर बलरामपुर जिले में एक अनोखी और प्रेरणादायक पहल देखने को मिली.. जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर एवं जिले के अधिकारी कर्मचारी एवं बलरामपुर, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल तथा सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा के संयुक्त प्रयास से जिले में पहली बार पत्रकारों को मंच पर सम्मानित किया गया..

तीन दिवसीय राज्य महोत्सव के समापन कार्यक्रम के दौरान आयोजित इस विशेष समारोह में जिले के पत्रकारों को समाजहित में किए जा रहे निष्ठापूर्ण कार्य, निष्पक्ष लेखन और जनजागरण में निरंतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया.. पत्रकारों को मंच पर आमंत्रित कर स्मृति चिन्ह (मॉमेंटो) भेंट किया गया..
इस सम्मान समारोह को लेकर पत्रकारों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला.. उन्होंने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के इस प्रयास को “ऐतिहासिक और प्रेरणादायक कदम” बताते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया..
कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है, जो शासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करता है.. इसलिए पत्रकारों का सम्मान वास्तव में लोकतंत्र की भावना का सम्मान है..

यह पहल मेरी जानकारी में बलरामपुर जिले के इतिहास में दूसरी बार हुई.. पहली बार तातापानी महोत्सव के दौरान और आज दूसरी बार रजत जयंती राज्योत्सव के समापन कार्यक्रम में किया गया अन्यथा जिले में हमेशा पत्रकारों को नजर अंदाज किया जाता रहा है.. वास्तव में एप पल को यादगार बना दिया..
Live Cricket Info





