शिक्षा छोड़ कुत्तों की निगरानी! साय सरकार के तुगलकी आदेश पर आम आदमी पार्टी का हमला
एक सप्ताह में आदेश वापस नहीं तो DEO कार्यालयों का घेराव करेगी AAP – जिला महासचिव सकील अंसारी की चेतावनी

बलरामपुर आदमी पार्टी के जिला महासचिव (संगठन) सकील अंसारी ने साय सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हाल ही में छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचनालय ने सरकारी स्कूलों के प्राचार्य और हेड मास्टरों की ड्यूटी आवारा कुत्तों की निगरानी में लगाना गंभीर विषय है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि डीपीआई ने आदेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया है। उन्हें नगर निगम, नगर पंचायत और जनपद पंचायत के डॉग कैचर को जानकारी देने के लिए कहा गया है। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाना छोड़कर कुत्तों की निगरानी कराना हास्यास्पद और चिंतनीय है।
जिला महासचिव (संगठन) सकील अंसारी ने कहा कि इससे जाहिर होता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा विरोधी है और वह प्रदेश के बच्चों को अशिक्षित बनाना चाहती है। इस आदेश को लेकर प्राचार्य और हेड मास्टरों में नाराजगी है उनका कहना है कि पहले से ही S.I.R. में सभी की ड्यूटी लगी है और उसके अलावा अन्य काम होते हैं तथा अगले माह स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा होने वाली है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।उसके बावजूद कुत्तों की निगरानी में ड्यूटी लगाना गलत है।
जिला महासचिव (संगठन) सकील अंसारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार को चेतावनी देती है कि यदि सरकार 1 सप्ताह में इस निर्णय को वापस नहीं लेती है तो हमारी पार्टी हर जिले के DEO ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन करेगी
Live Cricket Info





