जरहाडीह आदिवासी छात्रावास में हादसा : चौथी कक्षा के छात्र की कुल्हाड़ी से मौत
लकड़ी काटते समय छिटकी कुल्हाड़ी से बालक अभय कच्छप गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान रास्ते में तोड़ा दम – क्षेत्र में शोक की लहर

बलरामपुर। जिले के जरहाडीह आदिवासी छात्रावास में रविवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया। लकड़ी काटते समय कुल्हाड़ी छिटककर चौथी कक्षा के छात्र अभय कच्छप के पैर में जा लगी। गंभीर रूप से घायल छात्र को जिला अस्पताल बलरामपुर लाया गया जहां से उसे अंबिकापुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
बसकेपी निवासी अभय कच्छप जरहाडीह हॉस्टल में रहकर चौथी कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। रविवार को वह अपने साथी के साथ खेल रहा था। इसी दौरान हॉस्टल का चौकीदार बाहर लकड़ी काट रहा था। बच्चे वहीं पास में खड़े होकर उसे देख रहे थे। अचानक लकड़ी से टकराकर कुल्हाड़ी उछली और अभय के बाएं पैर में जा लगी । चोट इतनी गंभीर थी कि उसके पैर की नस कट गई और तेजी से खून बहने लगा।
इलाज के प्रयास, लेकिन नहीं बच सकी जान
घटना की सूचना पर दिनेश कुमार घायल छात्र को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर रेफर किया गया। पिता साहिबा कच्छप भी मौके पर पहुंच गए और बेटे को साथ लेकर रवाना हुए। बताया गया कि प्रतापपुर तक अभय बात करता रहा, लेकिन उसके बाद बेहोश हो गया।
अंबिकापुर के किसी निजी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात शव को वापस बलरामपुर लाया गया और जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मंडल संयोजक राम प्रकाश जायसवाल बीआरसी और अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों और स्टाफ से पूछताछ कर पूरी जानकारी ली। जायसवाल ने बताया कि घटना की लिखित जानकारी रात में ही बलरामपुर थाना पुलिस दी गई है.
Live Cricket Info