
बलरामपुर। बीते सप्ताह दहेजवार में हुई चर्चित ज्वेलरी चोरी मामले का खुलासा करने के बाद बलरामपुर सर्राफा एसोसिएशन ने थाना प्रभारी भापेंद्र साहू और उनकी टीम से मुलाकात कर उनका सम्मान किया। इस दौरान सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस टीम को पुष्पमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। 
गौरतलब है कि गत सप्ताह आधी रात को अजय सोनी के ज्वेलरी प्रतिष्ठान धनंजय ज्वेलर्स में चोरों ने शटर तोड़कर तिजोरी समेत लगभग 70 लाख रुपये के आभूषण और नगद चोरी कर लिए थे। इस बड़ी वारदात के बाद जिलेभर के व्यापारियों में दहशत का माहौल था।
सर्राफा एसोसिएशन ने लगातार पुलिस प्रशासन और थाना प्रभारी भापेंद्र साहू से संपर्क में रहकर त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। थाना प्रभारी ने एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था, और उसी दौरान पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 6 में से 5 चोरों सहित 2 खरीदार और 2 बिचौलियों समेत कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस सफलता के बाद मंगलवार को बलरामपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन लालमणि के नेतृत्व में पदाधिकारी और सदस्यगणों ने थाना पहुंचकर पुलिस टीम का पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रंजन सोनी, कोषाध्यक्ष प्रवीण सोनी, संरक्षक दीपक कुमार, सहसचिव श्रवण सोनी, मीडिया प्रभारी विवेक सोनी, राजू सोनी, धनंजय सोनी, अजय सोनी, देवाशीष माना सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
व्यापारियों ने पुलिस टीम के त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई से व्यापारियों में विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
Live Cricket Info





