स्कूल बंद होने पर BEO से सवाल पूछना पत्रकार को पड़ा महंगा F. I. R. कराने की दिए धामकी
एक बार और पत्रकार के आवाज को दबाने का कोशिश


बलरामपुर:-छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के नियमानुसार सरकारी स्कूल 10:00 बजे से 4:00 बजे तक शासकीय अवकाश नही होने पर खुली होनी चाहिए सरकारी स्कूल और नियमित मिड डे मील मीनू के अनुसार मिलना चाहिए जिसके लिए सरकार लाखों रूपये खर्च कर रही है ताकि भारत के भविष्य में अशिक्षित जैसे महा अंधकार दूर हो।

स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग स्कूल बंद होने और शिक्षक नहीं आने की आरोप:-
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकास खण्ड की सरकारी स्कूल सुर्खियों में है आपको बता दें यहां सरकारी स्कूलों में ताला लटकना आम सी बात है प्राथमिक विद्यालय बूढ़ापारा और प्राथमिक विद्यालय कंवर टोली बादा में ताला लटका हुआ आप तस्वीरों में देख सकते हैं यहां सरकारी स्कूल के बच्चें पढ़ाई आस लेकर पाठ शाला तो आते हैं पर शिक्षक ही नहीं आते हैं स्कूली बच्चे शिक्षा की आस में पहाड़ों में बैठ कर शिक्षक की आने का बाट जोह रहे हैं वही स्थानीय लोग प्राथमिक विद्यालय कवर टोली की प्रधानपाठिका बेला मिश्रा को जुलाई माह ही स्कूल नही आने आरोप लगा रहे उन्होंने ये भी बताया की हमारे घर से स्कूल की रास्ता है अगर स्कूल आते तो हम लोग जरूर देखते स्कूल रसोइया गीता पैकरा ने प्रधानपाठिका को एक महीने स्कूल नही आने की बात कही हैं

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी MD. इसमाइल खान ने कहा:-
इस मामले में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एमडी. स्माइल खान से मौखिक चर्चा करने पर पत्रकार को डराया धमकाया गया है तुम शिक्षकों को परेशान करोगे या खबर प्रकाशन करोगे तो एफ आई आर कराऊंगा आप आडियो सुने हालाकि हम आडियो की सत्यता का पुष्टि नहीं करते सरकारी स्कूल बंद हो तो क्या पत्रकार मूक दर्शक बने रहे या आवाज उठाए उससे कई सवाल उठते हैं बीईओ खान अपनी कमी को छुपाना चाहते हैं आखिर लापरवाह शिक्षक पर इतनी मेहरबान क्यों हैं बीइओ……??
Live Cricket Info





