बलरामपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 126 किलो गांजा जब्त उड़ीसा से बिहार ले जाया जा रहा था 6 लाख का गांजा, एक गिरफ्तार
अवैध गांजा तस्करी का पर्दाफाश: बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 लाख से अधिक का गांजा बरामद

बलरामपुर-रामानुजगंज कोतवाली पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लगभग 126 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 06 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई तब हुई जब एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर दलदलिया घाट के पास पलट गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में छिपाकर रखा गया गांजा देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भोजराम सांडिल्य ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने इस मामले में अनुज कुमार पिता पारस पासवान, उम्र 25 वर्ष, ग्राम आदमापुर, थाना सासाराम, जिला रोहतास (बिहार) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रैक्टर से गांजा लेकर उड़ीसा से सासाराम (बिहार) जा रहा था। दुर्घटना में आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे जिला अस्पताल बलरामपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
कुल बरामद गांजा : 125.51 किलोग्राम
पैकेट की संख्या : 89 पैकेट
अनुमानित कीमत : ₹6,25,000
ट्रैक्टर की कीमत : ₹7,00,000 (जप्त)
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 114/2025 धारा 20(ख)(ii)(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बलरामपुर पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चला रही है। यह कार्रवाई उसी कड़ी का हिस्सा है और आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
नशे के कारोबार पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, ट्रैक्टर समेत गांजा बरामद
Live Cricket Info