
गौ-वंशीय पशुओं की तस्करी के मामले में बलरामपुर पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही, तस्करों के हौसले हुए पस्त
थाना बलरामपुर में पंजीबद्ध मामले के फरार 02 आरोपियों की रंका झारखंड से की गई गिरफ्तारी l
घटना का मुख्य आरोपी तौफ़ीक़ अंसारी के साथ एक अन्य आरोपी को भेजा गया जेल।
प्रकरण में पशु विक्रेता, दलाल, परिवहनकर्ता, व्यापारी और सहयोगियों संहित प्रकरण में कुल 09 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार।
पंकज गुप्ता/समीक्षा न्यूज/बलरामपुर
बलरामपुर :– दिनाँक 04/05/2025 को थाना बलरामपुर क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर झारखंड के पशु तस्करों को कुल 06 रास बैल को पिकअप वाहन में भरकर झारखंड लेकर जाते हुए थाना बलरामपुर द्वारा पकड़ा गया था। घटना के पश्चात पिकप वाहन चालक संहित अन्य आरोपीगण घटनास्थल से फरार हो गए थे। घटना पर थाना बलरामपुर में छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रुरता अधिनियम की 11(1)(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान प्रकरण में संलिप्त आरोपीगण द्वारा संगठित रूप से घटना को अंजाम देना पाये जाने पर पृथक से भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 जोड़ी गयी है। घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त 01 नग पिकअप वाहन को जप्त किया गया है। विवेचना के दौरान मवेशी से भरे पिकअप वाहन को पुलिस से बचाते हुए पायलेटिंग कर आगे आगे चलकर ले जा रहे एक अन्य पिकअप वाहन को भी आरोपीगण के कब्जे से जप्त किया गया है।
घटना में संलिप्त फरार आरोपियों की पतातलाश सभी तकनीकी पहुलुओं के साथ की जा रही थी। पतातलाश के दौरान गौ वंशीय पशुओं के परिवहन में उपयोग किये जाने वाले पिकप वाहन चालक के साथ साथ मुख्य आरोपी जिनके द्वारा पशुओं की खरीदी कर बूचड़खाना ले जाया जाता है तथा स्थानीय दलाल जिनके द्वारा ग्रामीणों से गाय बैल खरीदकर पहले एक स्थान पर इकट्ठा करके रखा जाता है फिर झारखंड के आरोपियों को बिक्री किया जाता है की भी जांच गयी। जांच पर गौ तस्करी की घटना में संलिप्त सभी स्तर के आरोपियों को चिन्हित कर लगातार कार्यवाही करते हुए प्रकरण के घटना में संलिप्त कुल 7 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
दिनांक 23/08/2025 को थाना सिटी कोतवाली बलरामपुर द्वारा विशेष टीम तैयार कर घटना के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी तौफीक अंसारी निवासी ग्राम सोनपूर्वा थाना रंका की पतासाजी हेतु संभावित स्थानों पर रवाना किया गया था। पतासाजी के दौरान उक्त आरोपी के घर पर विशेष टीम द्वारा रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी तौफ़ीक़ अंसारी एवं सहआरोपी मुस्ताक अंसारी को पकड़ा गया जिसे विधिवत थाना बलरामपुर लाकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया गया। तत्पश्चात अग्रिम विवेचना कार्यवाही पर आरोपी तौफ़ीक़ अंसारी पिता रसूल अंसारी उम्र 40 वर्ष एवं मोस्ताक अंसारी पिता ईसहॉक अंसारी उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी ग्राम सोनपूर्वा थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर आज दिनांक 24/08/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।
Live Cricket Info