आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सेवारी में भ्रष्टाचार और किसानों के शोषण का आरोप
जिले की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सेवारी पर भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और किसानों के शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। किसानों ने सामूहिक शिकायत दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बलरामपुर जिले के सहकारी समिति सेवारी भ्रष्टाचार, किसानों का शोषण, धान खरीदी गड़बड़ी,यह सामूहिक शिकायत बलरामपुर जिला कलेक्टर कार्यालय में 15 ग्राम पंचायत के लोग आकर किया है आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सेवारी पर गंभीर आरोप, किसानों ने की सामूहिक शिकायत
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सेवारी पर किसानों ने भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए हैं, किसानों का कहना है कि समिति में लंबे समय से गड़बड़ी चल रही है, जिससे वे आर्थिक और सामाजिक रूप से शोषित हो रहे हैं।
समिति के प्रबंधक मुकुंद राम नियुक्ति फर्जी तरीके से हुई।समिति में भाई-भतीजावाद हावी है, प्रबंधक ने अपने रिश्तेदारों को नौकरी पर रखा।धान खरीदी टोकन और खाद वितरण के नाम पर किसानों से अवैध वसूली।
किसानों को मिलने वाले सिलाई, तौलाई और ढुलाई शुल्क की राशि का गबन का आरोप।
समिति परिसर में रात को शराब और मांस पार्टी जैसी अमर्यादित गतिविधियाँ।
किसानों के नाम पर फर्जी ऋण स्वीकृत कर वसूली की जा रही है।
शिकायत करने वाले किसानों को धमकियाँ दी जाती हैं।
खाद बाहर के व्यापारियों को बेचकर किसान वंचित रह जाते हैं।
किसानों ने किया है मांगें
1. सेवारी समिति में धान खरीदी का स्थान न रखा जाए जगह चेंज किया जाए ।
2. सभी आरोपों की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराई जाए।
3. दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो।
4. समिति की व्यवस्था को पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जाए।
Live Cricket Info