
बलरामपुर,थाना सिटी कोतवाली बलरामपुर पुलिस द्वारा गौ-वंशीय पशुओं की तस्करी के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पशु तस्करी से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुलाई–अगस्त 2025 के दौरान थाना बलरामपुर क्षेत्र से होकर गौ-वंशीय पशुओं को पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक भरकर झारखंड स्थित बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 17 जुलाई 2025 को सेमरसोत जंगल एवं ग्राम दलधोवा क्षेत्र से गौ-वंशीय पशुओं को तस्करों के कब्जे से बरामद किया था।इस संबंध में थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 101/2025 एवं 108/2025 के तहत धारा 4, 6, 10 पशु परिरक्षण अधिनियम एवं 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी। प्रकरण में अब तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
इसी कड़ी में दिनांक 15 दिसंबर 2025 को फरार चल रहे आरोपी(1) मनोज भुईहर, पिता प्रसाद राम, निवासी ग्राम मानपुर, थाना रंका, जिला गढ़वा (झारखंड)एवं(2) प्रदीप सदोम, पिता माधव सदोम, निवासी ग्राम कंडा, थाना पस्ता, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक किरणेश्वर प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा, शैलेंद्र तिवारी, श्रीनाथ सिंह, आरक्षक सूरज मरावी, दलसाय, कवीन्द्र राय एवं बिंदु यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Live Cricket Info




