
बलरामपुर। जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सरनाडीह ग्राम पंचायत की एक महिला ने घर के आंगन में बने कुएं में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला ने साड़ी को रस्सी का रूप देकर कुएं में झूलकर अपनी जान दे दी।
सूत्रों के अनुसार, मृतका की शादी इसी वर्ष हुई थी। करीब एक महीने पहले ही वह ससुराल से मायके आई हुई थी। जानकारी के मुताबिक, वह ससुराल में रहना नहीं चाहती थी और शादी से नाखुश थी।
मामला देर शाम का बताया जा रहा है, जब परिजनों ने महिला को कुएं में फांसी पर लटका देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।

Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info