जीजा-साली अफेयर: पति को छोड़ बहन के पति संग रहने लगी महिला, सौतन बनने को भी तैयार हुई बहन…
जीजा से बढ़ीं नजदीकियां, हुआ अफेयर

दरभंगा (बिहार): रिश्तों की परिभाषा बदल देने वाला एक अनोखा मामला दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति को छोड़ अपनी बहन के पति संग जीवन बिताने का फैसला कर लिया। इस पूरे घटनाक्रम ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके को हैरान कर दिया है।
पति गया पुणे मजदूरी, पत्नी ने चुना दूसरा रास्ता
गांव के संतोष की शादी नेहा नामक महिला से हुई थी। आर्थिक तंगी के कारण संतोष पुणे में मजदूरी करने चला गया। इसी बीच अकेली नेहा मायके और अपनी चचेरी बहन पूजा के घर समय बिताने लगी।
जीजा से बढ़ीं नजदीकियां, हुआ अफेयर
नेहा की बहन पूजा की शादी प्रवेश दास से हुई थी। साथ रहते-रहते नेहा और प्रवेश करीब आ गए और दोनों का अफेयर शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों ने इस राज से पर्दा हटा दिया।
पति ने लौटकर पूछा, पत्नी ने दिया चौंकाने वाला जवाब
जब संतोष को सोशल मीडिया पोस्ट्स से शक हुआ तो वह गांव लौट आया। लेकिन नेहा ने साफ कह दिया कि वह अब पति के बजाय जीजा प्रवेश संग ही रहेगी।
बहन का अजीब बयान – “सौतन मानने को तैयार”
पूजा ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और कहा कि वह अपनी बहन नेहा को सौतन के रूप में मान लेगी और दोनों एक ही पति संग एडजस्ट कर लेंगी।
पति का ‘एक्सचेंज ऑफर’
सबसे हैरान करने वाली बात तब सामने आई जब संतोष ने कहा कि अगर नेहा प्रवेश के साथ रहेगी तो प्रवेश की पत्नी पूजा को उसके पास भेज दिया जाए ताकि वह बच्चों की परवरिश कर सके।
- गांव में चर्चा का विषय
यह अनोखा पारिवारिक विवाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि अब तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है..
Live Cricket Info