फर्जी DSP संतोष कुमार पटेल के 72 लाख ठगी के मामले में पी. एल. व्ही. इरसाद आलम का योगदान

कुसमी@बलरामपुर..पी. एल. व्ही. इरशाद आलम के द्वारा लगातार विधिक साक्षरता शिविर ग्रामों में लगाया जाता है इसी तार्यतरम में जब विधिक साक्षरता शिविर ग्राम कंजिया विकास खण्ड कुसमी में लगाया गया था उसी समय ललकी बाई के द्वारा बताया गया कि संतोष कुमार पटेल पिता रविनाथ पटेल फर्जी DSP बनकर उसके साथ 72 लाख रूपये ठगी कर लिया गया है और उसे कहीं से भी न्याय मिलने की उम्मीद नहीं दिख रहा है इस पर पी. एल. व्ही. इरशाद आलम के द्वारा मामला को गंभीरता से अध्ययन कर पुलिस थाना कुसमी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी गई और ललकी बाई को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर आईजी सरगुजा संभाग को भी आवेदन भेजा गया पुलिस के उच्च अधिकारियों के द्वारा गंभीरता पूर्वक मामले का संज्ञान लिया गया एवं तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार पटेल को गिरफ्तार किया गया समाज सेवी इरशाद आलम के द्वारा लगातार विधिक साक्षरता शिविर लगाकर आमजन एवं गरीब लोगों को कानूनी सलाह दिए जाने से लोगों में जागरूकता बढ़ रही है एवं लोग ठगी के शिकार होने से बच रहे हैं इरशाद आलम के द्वारा लोगों से हमेशा अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार के समस्या होने पर तत्काल संपर्क करें और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएं इरशाद आलम का मोबाइल नंबर 7909703940 चौबीस घंटे चालू रहता है किसी भी मुसीबत के समय या कोई समस्या आने पर तत्काल संपर्क किया जा सकता है!
Live Cricket Info




