गौ-वध प्रकरण: फरार चल रहे मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार, अब तक 6 धरे गये
महावीरगंज गौ-हत्या केस: विजयनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मास्टरमाइंड दबोचा

बलरामपुर@चौकी विजयनगर थाना रामानुजगंज क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई गौ-हत्या के सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड सहित दो आरोपियों को विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस प्रकरण में संलिप्त चार आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। अब तक कुल छह आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को महावीरगंज निवासी प्रार्थी अस्तु यादव ने चौकी विजयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ आरोपी रात लगभग 2–3 बजे के बीच अपने घर में बछड़े का वध कर गौ-मांस का आपस में बंटवारा कर रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विजयनगर चौकी प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और निर्देश पर मय-बल मौके पर रवाना हुए। मौके पर संदिग्ध घर की घेराबंदी की गई और प्रारंभिक कार्रवाई में 4 आरोपियों को धर-दबोचा गया था।
प्रकरण की विवेचना के दौरान घटनास्थल से भागे मुख्य आरोपी-कथित मास्टरमाइंड जिलानी पिता सततार (उम्र 45) निवासी चौराटांड़, महावीरगंज तथा समीम पिता सत्तार (उम्र 37) निवासी महावीरगंज चौराडांड को पुलिस ने छिपने की आशंका वाले स्थानों से हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।अपराध क्रमांक 171/25धारा — 325, 229, 338 (3)(5) BNSसहित — कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10तथा — पशु क्रूरता अधि. धारा 11(घ)पुलिस कथन गौ-हत्या प्रकरण में संलिप्त कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। शेष कड़ियों की पुष्टि हेतु विवेचना जारी है, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। चौकी विजयनगर, थाना रामानुजगंज पुलिस
मास्टरमाइंड सहित दो आरोपी फरार थे, विजयनगर पुलिस ने पकड़ लिया पहले ही चार आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं रात 2–3 बजे घर के अंदर बछड़े का वध कर गौ-मांस बाँट रहे थे आरोपी कुल छह आरोपी अब तक सलाखों के पीछे
विजयनगर पुलिस का कहना है कि इस संवेदनशील प्रकरण को प्राथमिकता पर लेकर त्वरित कार्रवाई की गई है। शेष संभावित आरोपियों और आपराधिक सहयोगियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है।
Live Cricket Info