बलरामपुर जिले में छाया घना कोहरा, कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित
सुबह के समय दृश्यता बेहद कम, तापमान में गिरावट से लोग ठिठुरने को मजबूर

(छत्तीसगढ़)बलरामपुर जिले में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बीते कुछ दिनों से जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने लगा है, वहीं कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है।
सुबह के समय हाईवे और मुख्य सड़कों पर वाहन चालकों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर दृश्यता 20 से 30 मीटर तक सिमट गई, जिसके चलते वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। ठंड के बढ़ते असर से लोग अलाव का सहारा लेने लगे हैं।
कड़ाके की ठंड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और मजदूर वर्ग पर देखने को मिल रहा है। सुबह और देर रात काम पर निकलने वाले लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में खुले स्थानों पर अलाव जलाकर लोग ठंड से बचाव करते नजर आए।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और गर्म कपड़े पहनने की अपील की है।
Live Cricket Info





