
सुरजपुर.विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनंदनपुर में नशीली इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर अपराध क्रमांक 574/25 धारा 21(C) एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी दिनेश राव उर्फ बबली व सोनिया बंटी दोनों निवासी शिवनंदनपुर विश्रामपुर को दबोचा गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 150 अविल इंजेक्शन, 150 रिक्सोजेसिक इंजेक्शन, परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी एक्टिवा (CG 15 DT 5304) तथा दो मोबाइल जब्त किए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में चौकी बसदई प्रभारी योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, आरक्षक आदित्य कुमार यादव, राकेश सिंह, अशोक केवट, देवदत्त दुबे, सैनिक अनिल विश्वकर्मा, महिला आरक्षक पूनम सिंह, व प्रफुल्ल मिंज की सक्रिय भूमिका रही।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले भी तीन आरोपी — राही खान (ग्राम सिरसी), पवन पाटिल, और सरवन कुमार मोहर (ग्राम जमडी मनिया) को जेल भेजा जा चुका है।
Live Cricket Info





