
बलरामपुर। जिले के शंकरगढ़ विकासखंड में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। फर्जी अंकसूची लगाकर नौकरी पाने वाली चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
- यह भर्ती कोठली, जारगिम, महुआडीह और बेलकोना गांव की आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए हुई थी। शिकायत की जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई की।
थाना शंकरगढ़ पुलिस ने संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर चारों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info