
बलरामपुर@प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा असर पड़ रहा है। 10 सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। पिछले 15 दिनों से आंदोलन जारी है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।
सरकार की चुप्पी से नाराज़ कर्मचारियों ने अब जन जागरूकता रैली निकालने का फैसला किया है। यह रैली कल शहर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी।
स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है – “हम 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 दिनों से हड़ताल में बैठे हैं, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज़ होगा।”
हड़ताल की वजह से आम जनता को इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब सबकी निगाहें सरकार के फैसले पर टिकी हैं।
Live Cricket Info