उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित हुए हाईवे पेट्रोलिंग वाहन चालक अमित मिंज और सैनिक गिरवर पैंकरा
लापता बच्चे को छह घंटे में परिजनों से मिलाया

बलरामपुर। जिले में हाईवे पेट्रोलिंग वाहन चालक अमित मिंज और सैनिक गिरवर पैंकरा को पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ड्यूटी के दौरान सतर्कता और ईमानदारी से किए गए कार्य की सराहना करते हुए एसपी ने कहा कि ऐसे कर्मियों का सम्मान बाकी कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायी है।
लापता बच्चे को छह घंटे में परिजनों से मिलाया
हाईवे पेट्रोलिंग दल को जागरूकता ग्रुप के माध्यम से सूचना मिली कि देवी चरण अगरिया नाम का बच्चा एक सप्ताह से लापता है। सूचना मिलते ही चालक अमित मिंज और सैनिक गिरवर पैंकरा ने त्वरित कार्रवाई की और मात्र छह घंटे में बच्चे को सुरक्षित परिजनों से मिलवा दिया।
इस सराहनीय कार्य की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों की प्रशंसा करते हुए इसे पुलिस-जन सहयोग की मिसाल बताया।
यातायात प्रभारी ने की सराहना
यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने कहा कि हाईवे पर समय पर गश्त और सतर्कता ने कई हादसों को टालने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने चालक और सैनिक की कार्यकुशलता को जिले के लिए सराहनीय बताया।
वरिष्ठ अधिकारियों को बताया प्रेरणा स्रोत
सम्मान मिलने के बाद चालक अमित मिंज ने कहा कि पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी और यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन उनके लिए सच्चे प्रेरणा स्रोत हैं।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों से मिले मार्गदर्शन और सहयोग के कारण ही वे जिम्मेदारी निभाने में सफल हो पा रहे हैं।
हाईवे पेट्रोलिंग दल का योगदान
हाईवे पेट्रोलिंग दल ने सड़क हादसों में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुँचाने, लापता बच्चों को परिजनों से मिलाने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसे कई कार्य किए हैं। टीम ने कहा कि आगे भी जिले में सड़क सुरक्षा और जनसुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य जारी रहेगा।
Live Cricket Info