गणेश पूजा में भक्ति की जगह अश्लीलता, जरहाडिह पंचायत में भोजपुरी गानों पर थिरकी लड़कियां, युवकों ने उड़ाए नोट
गांव के कई ग्रामीणों ने इस तरह के आयोजन को गणेश पूजा और सनातन धर्म की परंपरा के विपरीत बताया।

बलरामपुर। जिले के जरहाडिह गांव स्थित पंचायत में गणेश पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति और मर्यादा की जगह अश्लीलता का माहौल देखने को मिला। मंच पर गणपति भक्ति गीतों की जगह भोजपुरी फिल्मों जैसे अश्लील गाने बजाए गए। इन गानों पर नृत्य करने के लिए बाहर से लड़कियों को बुलाया गया, जिन्होंने भड़काऊ नृत्य प्रस्तुत किया।
मंच पर हो रहे इस प्रदर्शन के दौरान कई युवक न केवल तालियां बजाते रहे बल्कि खुलेआम नोट उड़ाते हुए भी दिखाई दिए। पूरे कार्यक्रम में धार्मिक आयोजन की गरिमा और संस्कृति का नामोनिशान नहीं दिखा।
ग्रामीणों ने जताई आपत्ति
गांव के कई ग्रामीणों ने इस तरह के आयोजन को गणेश पूजा और सनातन धर्म की परंपरा के विपरीत बताया। उनका कहना है कि गणेश उत्सव का उद्देश्य भक्ति, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक एकता का संदेश देना होता है, लेकिन इस तरह के प्रदर्शन से समाज में गलत संदेश जाता है।
ग्रामीणों ने कहा कि आयोजक समिति को भक्ति गीत, भजन संध्या और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर ध्यान देना चाहिए था, ताकि बच्चों और युवाओं को परंपरा और संस्कृति से जोड़ा जा सके। लेकिन इसके बजाय मंच पर अश्लील नृत्य और गानों ने पूरे माहौल को दूषित कर दिया।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
गांव के लोगों ने प्रशासन और संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारियों से इस आयोजन पर संज्ञान लेने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि भविष्य में ऐसे आयोजनों पर रोक लगाने और आयोजकों पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि धार्मिक कार्यक्रमों की पवित्रता बनी रहे।
ग्रामीणों ने यह भी अपील की है कि जिला प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर निगरानी रखे और धार्मिक आयोजनों को मर्यादा के अनुरूप संपन्न कराए।
Live Cricket Info