20 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ के मामले में लखनपुर पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
20 अगस्त दिन बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे लखनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थीया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16 अगस्त को युवती लखनपुर में थी

लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 वर्षीय युवती की सहेली के रिश्तेदार भाई ने युवती को घर छोड़ने के बजाय दूसरी जगह ले जाकर युवती से छेड़छाड़ किया किया प्रार्थीया की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।20 अगस्त दिन बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे लखनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थीया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16 अगस्त को युवती लखनपुर में थी वह अपनी सहेली को लखनपुर से अपने गृह ग्राम जाने के लिए बोली जिसके बाद प्रार्थीया की सहेली ने अपने रिश्तेदार के भाई हरिचरण तिग्गा को मोटरसाइकिल से लखनपुर से युवती को लाने के भेजा। आरोपी युवक लखनपुर पहुंचा और अप को मोटरसाइकिल में बैठकर उसकी गृह ग्राम ना ले जाकर बेलदगी पुलिया के साइड ले गया युवती के विरोध करने पर युवक ने घुटरा पारा की तरफ ले जाकर उसे गलत नीयत से किस कर लगा छेड़छाड़ करने लगा और युवती का हाथ को मरोड़ पीछे कर दिया लगा।
युवती के विरोध के बाद युवक वहां से भाग गया। घर पहुंच युवती ने सारी बात परिजनों को बताई। 19 अगस्त दिन मंगलवार की रात लगभग 8:30 बजे लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया। लखनपुर पुलिस ने धारा 138, 74 , 75 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी युवक हरिचरण तिग्गा पिता प्रकाश तिग्गा उम्र 25 वर्ष ग्राम बेलदगी उतार पारा निवासी को 20 अगस्त दिन बुधवार कीदोपहर 1:30 बजे गिरफ्तार करते हो माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
Live Cricket Info