
बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरडीह में पीएम जनमन योजना के तहत हो रहे अमटपानी होते हुए पहाड़ी कोरवा बसाहट और उपरखाड़ तक प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य जमीन विवाद के चलते कुछ दूरी तक समय के लिए रक गया था। सड़क अधूरी रहने के कारण पहाड़ी कोरवा बस्ती के ग्रामीणों को आवागमन, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष बसंत कुजूर स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने विवाद में शामिल सभी पक्षों से संवाद कर आपसी सहमति बनवाई और लंबे समय से चली आ रही बाधा को शांतिपूर्ण ढंग से दूर कराया।
बसंत कुजूर की पहल और नेतृत्व में ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाई, जिसके बाद सड़क निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो सका। उनकी मध्यस्थता से जमीन विवाद का समाधान होने के साथ ही पहाड़ी कोरवा बस्ती तक सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सतन राम नगेशिया, जिला सचिव कुलदीप तिर्की तथा ग्राम पंचायत कुरडीह के सरपंच रंजीत एक्का भी उपस्थित रहे और निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ कराने में सक्रिय भूमिका निभाई।
ग्रामीणों ने सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष बसंत कुजूर सहित सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क बनने से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा, बच्चों की शिक्षा और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच में बड़ा सुधार आएगा। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत बनने वाली यह सड़क पहाड़ी कोरवा अंचल के समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
Live Cricket Info




