
बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) |जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के चौकी डवरा थाना पस्ता क्षेत्र में शासकीय व निजी भूमि के राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर कर धान बिक्री करने का गंभीर मामला सामने आया है। जांच के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पटवारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अप.क्र. 45/2025 के तहत धारा 318, 319, 336, 338, 340, 61 भारतीय न्याय संहिता में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि कुल 29.008 हेक्टेयर शासकीय एवं निजी भूमि के रिकॉर्ड में पटवारी अजेंद्र टोप्पो और वीरेंद्र गुप्ता ने आपसी षड्यंत्र कर भुईयां पोर्टल के राजस्व अभिलेखों में कूटरचित तरीके से छेड़छाड़ की। इस दौरान हल्का पटवारी की आईडी का दुरुपयोग कर वीरेंद्र गुप्ता ने अपने एवं परिवारजनों के नाम फर्जी तरीके से दर्ज कर धान बिक्री की।
शिकायत की जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर चौकी डवरा में अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। विवेचना के दौरान गठित टीम ने चंद घंटों में कार्रवाई करते हुए
वीरेंद्र गुप्ता पिता विजय गुप्ता (उम्र 28 वर्ष), निवासी कोटडीह (हा.मु. दौरा, चौकी डवरा, थाना पस्ता)
अजेंद्र टोप्पो पिता जग साय टोप्पो (उम्र 46 वर्ष), निवासी जमुनिया, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज
को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की विवेचना कर रही है।
Live Cricket Info





