किसान और खेती

पयनियार धान रिकार्ड, किसानों को मुनाफा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

 बलरामपुर:-शंकरगढ़ के ग्राम सिहार में पायनियर बीज कंपनी की तरफ से फसल प्रदर्शन का आयोजन किया गया 13 नवम्बर 2025 को कार्यक्रम के दौरान पायनियर के हाइब्रिड 27P37 ने दूसरे धान की तुलना में 4 क्वींटल प्रति एकड़ ज्यादा पैदावार दिया है। पायनियर 27P37 के बालियों की लंबाई और प्रति बाली ज्यादा दाने देखा गया। कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी सत्य प्रकाश ने फसल प्रबंधन की जानकारी और अच्छी वैरायटी 27P37 लगाने की सलाह दी। बड़ी संख्या में किसानों ने खेतों में जाकर दोनों फसलों को देखा और माना कि पायनियर 27P37 जैसा कोई नहीं है। किसानों ने इस खुशी में पारंपरिक करमा नृत्य भी किया और कंपनी के अधिकारियों ने ज्यादा पैदावार प्राप्त करने वाले किसानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया। संगोष्ठी में उपस्थिति सभी किसानों ने आने वाले खरीफ मौसम में पायनियर 27P37 धान लगाने का वादा किया।

कार्यक्रम में सरिमा सीहार के किसान शामिल रहे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Vijay Singh

विजय सिंह, समीक्षा न्यूज़ के मुख्य संपादक हैं। एवं वर्षों से निष्पक्ष, सत्य और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए समर्पित एक अनुभवी व जिम्मेदार पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button