Balrampurछत्तीसगढ़पुलिस अधिक्षक
बलरामपुर में चंगाई सभा पर पुलिस की कार्रवाई, दो गिरफ्तार कर भेजा जेल..
ग्रामीणों की शिकायत पर सामरी पुलिस ने की छापेमारी, अवैध ईंट भट्ठा और ट्रैक्टर भी जब्त

बलरामपुर। जिले के सामरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इदरीपाठ के बरपाठ गांव में चंगाई सभा करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार, गांव में 60-65 लोगों को बंद कमरे में इकट्ठा कर चंगाई सभा कराई जा रही थी। आरोप है कि इस दौरान धर्मांतरण का काम किया जा रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सामरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभा करने वालों को धर दबोचा।
पुलिस और प्रशासन ने इस कार्रवाई में अवैध ईंट भट्ठा और एक ट्रैक्टर भी एसडीएम की मौजूदगी में जब्त किया है।
फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info