पुलिस स्मृति दिवस परेड सम्पन्न, शहीदों को सलामी, परिवारों का सम्मान
एसपी वैभव बैंकर व कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने मंच से किया शहीद परिवारों का सम्मान

बलरामपुर. बलरामपुर पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस स्मृति दिवस परेड का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद जवानों के नामों के वाचन से हुई, जिसके बाद पुलिस के सभी उनकी स्मृति में सलामी दी गई। परेड ग्राउंड पर मौजूद अधिकारी एवं जवान मौन श्रद्धांजलि में खड़े होकर भावुक हो उठे।
इसके बाद पुलिस लाइन परिसर स्थित शहीद स्मारक पर अधिकारियों व जवानों एंव नागरिक ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया। इस दौरान मंच से शहीद परिवारों का सम्मान भी किया गया। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल एवं कलेक्टर राजेंद्र कटारा एडिशनल एसपी विश्वदिपक त्रिपाठी ने शहीद परिवारों को शाल और श्रीफल भेंटकर उनके त्याग के प्रति आभार व्यक्त किया।रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन के नेतृत्व में जवानों की टुकड़ी ने अनुशासन और समर्पण का परिचय देते हुए शहीदों को सलामी दी।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने संबोधन में कहा कि शहीद जवानों का बलिदान ही पुलिस बल की रीढ़ है। उनकी बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा हमें सदा प्रेरित करती रहेगी। पुलिस विभाग उनके परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने जवानों को अनुशासन, संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवा करते रहने का संदेश दिया।
संपूर्ण कार्यक्रम परिक्रमा मार्च के साथ गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित यह परेड बलिदान, सम्मान और संकल्प तीनों भावों का सजीव प्रतीक बनकर सामने आई।
Live Cricket Info