गरीबों की जान से खिलवाड़ पर प्रशासन सख्त, रामानुजगंज में अवैध क्लिनिकों पर ताला
शिकायतों के बाद बनी संयुक्त टीम ने कुर्लुडीह सहित कई स्थानों पर छापे; नियम उल्लंघन पर कार्रवाई का सिलसिला आगे भी जारी

बलरामपुर रामानुजगंज जिले में झोलाछाप और बिना किसी डिग्री के अवैध क्लिनिक और मेडिकल स्टोर के संचालन की शिकायतें मिलने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध और फर्जी क्लिनिकों की जांच किया जा रहा है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए सीलबंद किया जा रहा है.

दो अवैध क्लिनिकों पर कार्रवाई
रामानुजगंज शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध तरीके से फर्जी क्लिनिकों का संचालन कर यहां के गरीब भोलेभाले लोगों के जान से खिलवाड़ किया जा रहा है लगातार शिकायतें मिलने के बाद आज शनिवार को रामानुजगंज एसडीएम आनंद नेताम बीएमओ डॉ महेश गुप्ता नायब तहसीलदार दिनेश नरेटी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा सुबह से ही शहर में संचालित क्लिनिकों में दबिश देते हुए वहां दस्तावेज लाइसेंस रजिस्टर मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन सहित अन्य चीजों की जांच किया गया बिना नर्सिंग एक्ट रजिस्ट्रेशन के ही बेड लगाकर मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज करने की पुष्टि भी हुई मौके पर ही पंचनामा तैयार कर जीवन ज्योति पैथोलॉजी और नेयाजुदीन क्लिनिक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दोनों को सील कर दिया है वही रामानुजगंज bmo महेश गुप्ता ने बताया कि कुर्लुडीह मेडिकल को जांच कर सिल किया गया है और मेडिकल संचालक मौके से है ये कार्यवाही बलरामपुर कलेक्टर और chmo बसंत सिंह के निर्देशन किया गया है।।

Live Cricket Info





