सरपंच और विभाग की सराहनीय पहल, ग्रामीणों ने की जमकर तारीफ़
सरपंच अनिता चेरवा की त्वरित पहल पीएचसी विभाग ने तुरंत किया सहयोग ग्रामीणों ने सरपंच को बताया जनसेवा की मिसाल

बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत जमुआटांड में गंदे पानी की गंभीर समस्या से लोग परेशान थे। लेकिन समाचार सामने आते ही सरपंच अनिता चेरवा और पीएचसी विभाग ने तत्काल संज्ञान लेकर राहत पहुंचाई। जर्जर पाइपलाइन और खराब नल को बदलकर गांव में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई।
ग्रामीण “हम कई दिनों से गंदा पानी झेल रहे थे, बच्चों की तबीयत बिगड़ने का डर था। लेकिन सरपंच जी ने तुरंत कदम उठाया और अब हमें साफ पानी मिल रहा है। हम उनके आभारी हैं।”
(ग्रामीण किसान) – “पहली बार लगा कि हमारी आवाज़ सुनी जा रही है। सरपंच अनिता चेरवा ने समय रहते काम किया, वरना बीमारी फैल सकती थी। विभाग ने भी तुरंत सहयोग किया।”
(युवा महिला) – “जल जीवन मिशन का फायदा हमें अब जाकर दिखा है। सरपंच जी का काम वाकई काबिले-तारीफ़ है।”
जनसेवा की मिसालग्रा मीणों का कहना है कि अनिता चेरवा ने यह साबित कर दिया है कि यदि जनप्रतिनिधि संवेदनशील और सक्रिय हो तो गांव की कोई भी समस्या बड़ी नहीं रहती। वहीं, पीएचसी विभाग ने भी तेजी से सहयोग करते हुए तकनीकी समाधान सुनिश्चित किया।
ग्रामीणों ने खुले दिल से सरपंच और विभाग को धन्यवाद दिया और कहा कि यह त्वरित कार्रवाई हर जनप्रतिनिधि और अधिकारी के लिए प्रेरणा है।
Live Cricket Info