
बलरामपुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी राज्योत्सव नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में राज्योत्सव की तैयारियां जोरों पर है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष होने पर इस वर्ष को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, इस उपलक्ष्य में राज्योत्सव पर्व के अवसर पर 2 से 4 नवंबर तक भव्य रूप से राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के कलाकार सुर, ताल और संस्कृति के साथ बिखेरेंगे कला का जादू

तीन दिवसीय इस राज्योत्सव 2025 में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न कलाकार भी शिरकत करेंगे, जहां विभिन्न प्रख्यात कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। राज्योत्सव के पहले दिन 2 नवंबर को अलंकार बैंड एवं टीम के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। दूसरे दिन 3 नवंबर को छालीवुड के प्रसिद्ध गायक सुनील मानिकपुरी के द्वारा प्रस्तुति एवं 4 नवंबर 2025 को नासिर एवं टीम अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समा बांधेंगे।
Live Cricket Info





