छत्तीसगढ़देश - विदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य एवं शहर
राज्योत्सव में चमका अभिषेक शुक्ला को मिला चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार
रजत जयंती राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता का हुआ गौरव, उपराष्ट्रपति ने किया सम्मान समारोह में सहभागिता

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक शुक्ला को प्रतिष्ठित ‘चंदूलाल चंद्राकर स्मृति हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के करकमलों से प्रदान किया गया।राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती राज्योत्सव में यह सम्मान समारोह विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।
अभिषेक शुक्ला को यह पुरस्कार उनकी निष्पक्ष, जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता और सत्य एवं संवेदना पर आधारित लेखन शैली के लिए प्रदान किया गया।
प्रदेशभर के पत्रकारों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info





