प्रधानमंत्री पर फेसबुक में अभद्र टिप्पणी, शासकीय कर्मचारी गिरफ्तार

बलरामपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने जांजगीर-चांपा निवासी शासकीय कर्मचारी ईश्वरी प्रसाद टंडन (47 वर्ष) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र, अपमानजनक और असंवेदनशील टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।प्रार्थी विजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 152/2025 धारा 296, 352, 353(1), 363(1), 353 BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की गई। पूछताछ में आरोपी ने कृत्य स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।रिपोर्ट में उल्लेख है कि आरोपी शासकीय कर्मचारी होते हुए फेसबुक पर राष्ट्र के प्रधानमंत्री के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर न केवल आचार संहिता का उल्लंघन किया, बल्कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुँचाने के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द को भी प्रभावित किया।
Live Cricket Info





