
बलरामपुर | चांदों कुरडीह ग्राम पंचायत बलरामपुर जिले के चांदों अंतर्गत कुरडीह ग्राम पंचायत में जनमन योजना के तहत बन रही सड़क एक बार फिर विवाद की भेंट चढ़ गई है। खास कुरडीह से अमटपानी होते हुए पहाड़ी कोरवा बसाहट और उपरखाड़ तक प्रस्तावित सड़क वर्षों से दुर्गम हालात झेल रहे आदिवासी एवं विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के लिए किसी जीवनरेखा से कम नहीं थी।
शासकीय सड़क उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में हकीमुद्दीन अंसारी पिता समसुद्दीन अंसारी एवं शिवशंकर पिता गहनु ने सामाजिक सहयोग की मिसाल पेश करते हुए स्वेच्छा से अपनी निजी भूमि सड़क निर्माण के लिए दी, जिसके बाद निर्माण कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा था।
लेकिन इसी बीच मोजाहिद पिता मोख्तार, हेदातुल्लाह पिता मोहम्मदिन एवं रयाजुल पिता इन्ताफ ने उक्त भूमि को अपनी बताते हुए निर्माण कार्य को जबरन रोक दिया। इस विवाद के चलते आदिवासी एवं पहाड़ी कोरवा बसाहट तक पहुंचने वाली सड़क अधर में लटक गई, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों ने इस पूरे मामले को लेकर आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष बसंत कुजूर को ज्ञापन सौंपते हुए सामाजिक स्तर पर हस्तक्षेप की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण पुनः शुरू नहीं हुआ तो वर्षों से वंचित समुदायों तक विकास की पहुंच फिर ठप हो जाएगी, साथ ही अन्य विकास कार्य भी प्रभावित होंगे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से भी मांग की है कि विवाद का शीघ्र समाधान कर जनमन योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य को अविलंब बहाल कराया जाए, ताकि पिछड़ी और विशेष जनजातियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
Live Cricket Info





