फर्जी डॉक्टरों का खुला खेल, मरीजों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़
कुर्लूडीह में मेडिकल स्टोर की आड़ में मौत का क्लिनिक, बिना डिग्री इलाज जारी

बलरामपुर ज़िले में इलाज के नाम पर मौत का कारोबार फल-फूल रहा है। कुर्लूडीह गांव में मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे क्लिनिक में बिना डिग्री वाला संजय यादव खुद को डॉक्टर बताकर मरीजों का इलाज कर रहा है। न पंजीयन, न अनुमति लेकिन फिर भी इलाज जारी है और मरीजों की लंबी Line इसका दर्दनाक सबूत है। सवाल यह नहीं कि वह इलाज कैसे कर रहा है, सवाल यह है कि स्वास्थ्य विभाग कैसे सो रहा है?
जिले के कुछ ब्लॉकों में बीएमओ हरकत में आए, छापामारी हुई, कई क्लिनिक सील भी हुए—लेकिन रामानुजगंज, शंकरगढ़ और कुसमी ब्लॉक में मानो कार्रवाई पर ‘स्टे ऑर्डर’ लगा हो। न कोई निरीक्षण, न कोई रोक—जैसे इस बेल्ट को किसी अदृश्य संरक्षण का कवच मिला हो।फर्जी डिग्रियों, बिना नाम-पते की पर्चियों और गलत इलाज ने इलाज को व्यापार और मरीजों को प्रयोगशाला बना दिया है। यह सिर्फ कानून का मज़ाक नहीं, मानवता के गले पर चाकू है।
कुर्लूडीह और रामानुजगंज की तस्वीरें अब केवल खबर नहीं—ये चेतावनी हैं।अगर अब भी विभाग फाइलों की कुर्सी से नीचे नहीं उतरा, तो अगली Breaking किसी मासूम की मौत पर लिखी जाएगी।इस मामले पर सीएमएचओ डॉ. बसंत सिंह ने कहा कुर्लूडीह में बिना अनुमति के क्लिनिक की शिकायत मिली है, बीएमओ को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
Live Cricket Info





