हेलमेट सुरक्षा पर शंकरगढ़ पुलिस का विशेष अभियान, 1 अक्टूबर से लागू होगा ‘नो हेलमेट–नो पेट्रोल’ नियम
1 अक्टूबर से लागू होगा “नो हेलमेट–नो पेट्रोल” नियम

बलरामपुर/शंकरगढ़।सड़क सुरक्षा को लेकर बलरामपुर जिले में बड़ा कदम उठाया गया है। 1 अक्टूबर से पूरे जिले में ‘नो हेलमेट–नो पेट्रोल’ नियम लागू किया जाएगा। यानी, बिना हेलमेट के अब किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा।
इससे पहले सोमवार को शंकरगढ़ नगर में पुलिस और प्रशासन की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। एसपी वैभव बैंकर और कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देश पर निकाली गई इस रैली में पुलिस अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेता, पत्रकार और स्थानीय लोग शामिल हुए।
हेलमेट पहनकर निकली जागरूकता रैली
कार्यक्रम की शुरुआत थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में रेस्ट हाउस परिसर से हुई। जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली हाट बाजार तक पहुंची, जहां सभा का आयोजन हुआ।
रैली में शामिल सभी लोग हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहनों से निकले ताकि आमजन को यह संदेश मिल सके कि “सुरक्षा से बड़ा कोई विकल्प नहीं है।”
अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं
एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो और एसडीओपी इमानुएल लकड़ा ने बताया कि प्रशासन ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए हैं कि बिना हेलमेट किसी भी चालक को पेट्रोल न दें। अभियान का मकसद लोगों को जिम्मेदारी से यातायात नियमों का पालन कराने के साथ ही सड़क हादसों को कम करना है।
सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट की अहमियत
अधिकारियों ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाना और हेलमेट न पहनना सड़क हादसों की बड़ी वजह है। हेलमेट पहनने से सिर पर गंभीर चोटों से बचाव संभव होता है। इसलिए इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया गया है।
सभी दलों और पत्रकारों का समर्थन
इस अभियान में खास बात यह रही कि भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के जनप्रतिनिधियों ने एक साथ आकर पुलिस का समर्थन किया।
भाजपा से विवेक जायसवाल, राजेश अग्रवाल, आशीष केसरी, मोनू अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस से जिला अध्यक्ष केपी सिंह देव, विवेक सिंह देव, विजय पैकरा सहित कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
पत्रकारों में घनश्याम सोनी, मुकेश सिंह, अब्दुल्लाह अंसारी, नीरज अग्रवाल, संदीप कश्यप, रविंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे।
सभा के दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने लोगों से अपील की कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं और हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि हर नागरिक यदि खुद जिम्मेदारी ले तो सड़क हादसों में बड़ी कमी लाई जा सकती है।
यह अभियान अब केवल नियम तक सीमित नहीं बल्कि सामाजिक संदेश बन गया है। आने वाले दिनों में जिलेभर में “नो हेलमेट–नो पेट्रोल” नियम का सख्ती से पालन कराते हुए इसका असर साफ दिखाई देगा।
Live Cricket Info