जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया स्पष्टीकरण

बलरामपुर,जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी है कि शासन द्वारा निर्धारित अवकाश प्रक्रिया का पालन न करने के कारण संबंधित संस्था प्रमुख (प्राथमिक माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक व
हाई तथा हायर सेकेंड्री स्कूलों के प्राचार्यों)
को भविष्य के लिये सचेत करने हेतु पत्र जारी किया गया है, भविष्य में यदि उनके द्वारा अवकाश लेने हेतु शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले में किसी भी कर्मचारी के वेतन आहरण के लिये अद्योहस्ताक्षरकर्ता द्वारा रोक नहीं लगाया गया है। शासन के निर्देशानुसार विगत 17 अक्टूबर 2025 को ऑनलाइन बैठक के माध्यम से जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दीपावली पर्व के पूर्व विभागीय समस्त कर्मचारियों का वेतन उनके खाते में भुगतान किया जाए। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में कहा है कि विभिन्न माध्यमों में प्रकाशित खबर भ्रामक है और तथ्य पूर्ण रूप से सही नहीं है।
Live Cricket Info